US Parliamentarian
US Parliamentarian: वॉशिंगटन डीसी : अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और सांसद बिलावल भुट्टो जरदारी के नेतृत्व में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को वाशिंगटन में उस वक्त कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा, जब अमेरिकी सांसद ब्रैड शेरमन ने आतंकवाद और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पाकिस्तान पर तीखे सवाल दागे।
ब्रैड शेरमन ने इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को ऐसे “घृणित आतंकवादी संगठनों” पर रोक लगानी होगी ताकि दुनिया सुरक्षित रह सके।
US Parliamentarian: डेनियल पर्ल की हत्या का भी किया जिक्र
ब्रैड शेरमन ने 2002 में कराची में अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस हत्या से जुड़े आतंकी आज भी न्याय के दायरे से बाहर हैं, जो अमेरिका और मानवाधिकारों के लिए बेहद चिंताजनक है। पर्ल के परिवार के कैलिफोर्निया में होने की बात करते हुए शेरमन ने न्याय की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।
US Parliamentarian: अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
शेरमन ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, ईसाई और अहमदिया समुदायों को धार्मिक स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने बिलावल भुट्टो से अपील की कि पाकिस्तान इन समुदायों की सुरक्षा और अधिकारों की गारंटी सुनिश्चित करे।
https://x.com/BradSherman/status/1930742768374088111
US Parliamentarian: डॉ. शकील अफरीदी की रिहाई की मांग
मुलाकात के दौरान डॉ. शकील अफरीदी की रिहाई का मुद्दा भी उठा। डॉ. अफरीदी वह शख्स हैं जिन्होंने ओसामा बिन लादेन की लोकेशन का पता लगाने में अमेरिका की मदद की थी। उन्हें पाकिस्तान में 33 साल की सजा सुनाई गई है। शेरमन ने कहा कि डॉ. अफरीदी की रिहाई 9/11 के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में अहम कदम होगी।
US Parliamentarian: भारत और पाकिस्तान दोनों के प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में
गौरतलब है कि बिलावल भुट्टो का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत से कांग्रेस सांसद शशि थरूर की अगुवाई में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भी अमेरिका दौरे पर है। दोनों देशों के दौरे के बीच तुलना और राजनीतिक संदेशों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर तेज़ हो गई है।
