SushasanTihar
SushasanTihar : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में चल रहा ‘सुशासन तिहार’ सोशल मीडिया पर छा गया है। एक्स प्लेटफॉर्म पर #CGkaSushasanTihar हैशटैग 2704 पोस्ट्स के साथ देशभर में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत 5 मई को सक्ती जिले के करिगांव में मुख्यमंत्री की चौपाल के साथ हुई, जहां उन्होंने पीपल के पेड़ के नीचे ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। यह आकस्मिक दौरा ग्रामीणों के लिए सुखद आश्चर्य रहा और सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है।
SushasanTihar : करिगांव में CM साय का स्वागत
सुशासन तिहार के तीसरे चरण के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सक्ती जिले के करिगांव में अचानक हेलीकॉप्टर से उतरकर ग्रामीणों को चौंका दिया। पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया। गांव की महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद CM साय कोरबा जिले के मदनपुर समाधान शिविर में पहुंचे, जहां उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस अभियान का मकसद शासन को जनता के द्वार तक ले जाना और हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करना है।
SushasanTihar : सुशासन तिहार: जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु
8 अप्रैल से 31 मई तक चलने वाले सुशासन तिहार का तीसरा चरण आज से शुरू हुआ है। इस अभियान के तहत हर गांव में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां आधार कार्ड, राशन कार्ड, और कृषि से जुड़े आवेदनों का त्वरित निराकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह केवल आवेदन लेने का अभियान नहीं, बल्कि जनता और शासन के बीच विश्वास का सेतु है।” सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जनता का पर्व बताते हुए CM साय के नेतृत्व की सराहना की है।
