MP News: भोपाल कलेक्टर ने कोलार और बैरागढ़ के एसडीएम बदले, आदेश जारी...
MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कोलार और बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) के एसडीएम के पदों पर बड़ा फेरबदल किया है। यह आदेश 25 अप्रैल 2025 को जारी किया गया, लेकिन इसे आज यानी 28 अप्रैल को पब्लिक किया गया। इस आदेश के बाद सवाल उठने लगे हैं कि तीन दिन तक यह आदेश किसके पास रहा और इसे पब्लिक क्यों नहीं किया गया।
MP News: राय साहब और जैन साहब के बीच तहसीलों का अदला-बदली
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आदित्य जैन को अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ से कोलार नियुक्त किया गया है, जबकि रविशंकर राय को कोलार से बैरागढ़ भेजा गया है। इस अदला-बदली से दोनों तहसीलों के प्रशासनिक ढांचे में बदलाव किया गया है।
MP News: कोलार में प्रसन्नता, बैरागढ़ में सवाल
रवि शंकर राय के ट्रांसफर के बाद कोलार में खुशी की लहर देखी जा रही है। क्षेत्र के निवासियों का मानना है कि कोलार तहसील में भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से रविशंकर राय को ट्रांसफर किया गया। रामानंद पाटीदार ने बताया कि कोलार तहसील में भ्रष्टाचार चरम पर था, जिसमें सीमांकन और भूमि विवादों को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा था।

