KKR vs GT IPL 2025: ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी कोलकाता और गुजरात, रहाणे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
KKR vs GT IPL 2025: कोलकाता: IPL 2025 का 39वां मुकाबला आज कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू हुआ। टॉस जीतकर KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
![]()
KKR vs GT IPL 2025: फॉर्म और आंकड़ों पर एक नजर:
KKR का इस सीजन में अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। 7 मुकाबलों में 3 जीत के साथ टीम फिलहाल अंक तालिका में छठे पायदान पर है। वहीं गुजरात टाइटंस शानदार लय में है और 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है।
KKR vs GT IPL 2025: टीम में बदलाव और पिच रिपोर्ट:
कोलकाता ने अपनी प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव किए हैं—रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है। ईडन गार्डन्स की पिच को बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है और इस सीजन में यहां तीन बार 200+ का स्कोर बन चुका है। हालांकि, राशिद खान और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/20/IaT96pI3IR6So5U9kxyt.jpg)
KKR vs GT IPL 2025: हेड-टू-हेड और लाइव टेलीकास्ट:
दोनों टीमों के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 2 बार जीत गुजरात को मिली है। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर देखी जा सकती है।
KKR vs GT IPL 2025: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोईन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पोवेल, लवनिथ सिसोदिया, अनुकूल रॉय।
गुजरात टाइटंस (GT):
शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर: ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, करीम जनत, अरशद खान।

4 thoughts on “KKR vs GT IPL 2025: ईडन गार्डन्स में भिड़ेगी कोलकाता और गुजरात, रहाणे ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी”