
Ajay Devgn daughter Nyasa: न्यासा के जन्मदिन पर अजय देवगन ने शेयर की खास सेल्फी, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
Ajay Devgn daughter Nyasa: न्यासा के जन्मदिन पर अजय देवगन ने शेयर की खास सेल्फी, लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
Ajay Devgn daughter Nyasa: इस पोस्ट में अजय ने लिखा, “सेल्फी सिर्फ़ इसलिए मिलती है क्योंकि न्यासा ‘ना’ को जवाब के तौर पर स्वीकार नहीं करती। हमेशा यादें संजोने के लिए शुक्रिया। जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बच्ची। तुमसे हमेशा प्यार करता हूं, न्यासा।” अजय की यह पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और फैंस इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Ajay Devgn daughter Nyasa: फिल्मी मोर्चे पर व्यस्त हैं अजय देवगन
काम की बात करें तो अजय देवगन हाल ही में फिल्म आज़ाद में नजर आए थे। यह फिल्म आज़ादी से पहले के भारत पर आधारित एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें अजय एक विद्रोही और कुशल घुड़सवार की भूमिका निभाते हैं। यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ हुई थी।
Ajay Devgn daughter Nyasa: इसके अलावा अजय रोहित शेट्टी की चर्चित फिल्म सिंघम अगेन में भी दिखाई दिए, जो दिवाली 2024 पर रिलीज़ हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भूल भुलैया 3 से टकराई थी। दोनों ही फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब अजय देवगन रेड 2 में फिर से आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका में लौटने वाले हैं। इस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर इसी महीने रिलीज किया गया और फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। रेड की पहली किस्त 2018 में आई थी और दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थी।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.