CG News
CG News : जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले में विकास की नई सौगात दी। उन्होंने स्वर्गीय जगदेव राम उरांव कल्याण आश्रम चिकित्सालय का भूमिपूजन किया और ‘सेवांकुर भारत एक सप्ताह देश के नाम’ कार्यक्रम का शानदार शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने भगवान राम, भारत माता, बिरसा मुंडा, स्वर्गीय जगदेव राम उरांव और स्वर्गीय बाला साहब देशपांडे के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही, एनटीपीसी लारा के महाप्रबंधक रविशंकर ने कलेक्टर रोहित व्यास को अस्पताल निर्माण के लिए 35 करोड़ 53 लाख रुपये का चेक सौंपा।
CG News : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
एनटीपीसी लारा के सीएसआर फंड से बनने वाला यह 100 बिस्तरों वाला अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इसमें 15 ओपीडी, 4 आईसीयू, 4 ऑपरेशन थिएटर, फिजियोथेरेपी, पैथोलॉजी लैब, सीटी स्कैन, डायलिसिस, एक्स-रे, एमआरआई, ईसीजी और आपातकालीन वार्ड जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अस्पताल जशपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाएगा।

CG News : जशपुर के विकास को नई दिशा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में जशपुर के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया कि इस साल के बजट में जशपुर में मेडिकल कॉलेज, शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की स्थापना के लिए राशि आवंटित की गई है। साथ ही, सरकार ने अपने कार्यकाल में पीएम आवास योजना के तहत 18 लाख घरों को मंजूरी, महतारी वंदन योजना से महिलाओं को 1000 रुपये मासिक सहायता, तेंदूपत्ता का मूल्य 5500 रुपये प्रति मानक बोरा, पीएम जनमन योजना और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना जैसे वादों को पूरा किया है।
CG News : स्वर्गीय नेताओं को दी श्रद्धांजलि
सीएम साय ने स्वर्गीय जगदेव राम उरांव, बाला साहब देशपांडे और कुमार दिलीप सिंह जूदेव के जनजातीय विकास में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मानव कल्याण के प्रति सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है।
CG News : ‘सेवांकुर भारत’ का अनूठा प्रयास
‘सेवांकुर भारत: एक सप्ताह देश के नाम’ कार्यक्रम 5 से 13 अप्रैल तक चलेगा। यह संस्था आदिवासी क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं देती है। 2016 से हर साल यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 18 ग्रुप के 15-16 सदस्य शामिल हैं। यह संस्था न सिर्फ इलाज करती है, बल्कि आदिवासियों की संस्कृति और जीवनशैली का अध्ययन कर उनकी जरूरतों को समझने का प्रयास भी करती है।
CG News : इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनि भगत, वनवासी कल्याण आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, महामंत्री योगेश बापट, संनिर्माण कर्मकार मंडल अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह आयोजन जशपुर के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होने की उम्मीद है।
