
MP News : करोड़ों की ठगी का खुलासा, 7 साल से फरार दंपति गिरफ्तार...
देवास। MP News : लुकछुप एप्लिकेशन के प्रमोशन और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले दंपति को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी सचिन सिसोदिया और रीमा सिसोदिया पिछले 7 वर्षों से फरार थे और 9 थानों के वांटेड अपराधी थे।
MP News : अंतरराज्यीय ठगी का जाल
आरोपियों ने सोशल मीडिया एप्लिकेशन के प्रमोशन के नाम पर अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी को अंजाम दिया। वे अलग-अलग जिलों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इनके खिलाफ धार, रतलाम, इंदौर, उज्जैन और महाराष्ट्र सहित कई स्थानों पर मामले दर्ज हैं।
MP News : करोड़ों की ठगी के सबूत मिले
सीएसपी अग्रवाल के अनुसार, अब तक आरोपियों द्वारा 8.30 करोड़ रुपए की ठगी के सबूत मिले हैं। वहीं, देवास के कोतवाली थाने में उनके खिलाफ 98 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
MP News : आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने सचिन सिसोदिया (पिता शंकर सिंह सिसोदिया, निवासी बड़वाह, जिला खरगोन) और रीमा सिसोदिया (निवासी बड़वाह) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से भी जानकारी जुटा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “MP News : करोड़ों की ठगी का खुलासा, 7 साल से फरार दंपति गिरफ्तार…”