
भूपेश बघेल
रायपुर: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप घोटाले की जांच के सिलसिले में बुधवार, 26 मार्च को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, कई IAS और IPS अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई रायपुर, भिलाई और दुर्ग शहरों में एक साथ हुई। पहली बार राज्य के चार IPS अधिकारियों—आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा, आईजी आरिफ शेख, डीआईजी प्रशांत अग्रवाल और एआईजी डॉ. अभिषेक पल्लव—के घरों पर CBI ने दबिश दी। इसके अलावा एडिशनल SP संजय ध्रुव और अभिषेक माहेश्वरी के आवासों पर भी जांच टीम पहुंची।
महादेव सट्टा ऐप से जुड़े दो सिपाहियों के ठिकानों पर भी CBI की तलाशी जारी है। साथ ही, भूपेश बघेल के सचिवालय की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित घर, उनके पूर्व OSD मनीष बंछोर और आशीष वर्मा के आवासों पर भी छापे पड़े। जांच के दौरान ASP अभिषेक माहेश्वरी का रायपुर स्थित घर बंद मिला, जिसे CBI ने सील कर दिया।
भूपेश बघेल के भिलाई निवास के बाहर कांग्रेस नेता और समर्थकों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया। तीन कंपनी SAF के जवान कंट्रोल रूम पहुंचे हैं। CBI की यह कार्रवाई महादेव सट्टा ऐप से जुड़े कथित अवैध कारोबार की गहराई तक जांच करने का हिस्सा है। भूपेश बघेल और अन्य अधिकारियों के खिलाफ यह छापेमारी राज्य में चर्चा का विषय बन गई है। जांच अभी जारी है और इसके परिणामों का इंतजार किया जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
1 thought on “भूपेश बघेल के घर CBI की बड़ी कार्रवाई: महादेव सट्टा घोटाले में IAS-IPS अफसरों के ठिकानों पर छापे”