
Naxalite Surrender : गंगालूर एरिया कमेटी के DVCM दिनेश मोडियाम समेत 17 नक्सलियों ने किया समर्पण...
Naxalite Surrender : बीजापुर। छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल नीति को एक बड़ी सफलता मिली है। गंगालूर एरिया कमेटी के डिवीजनल कमेटी मेंबर (DVCM) दिनेश मोडियाम सहित 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन नक्सलियों पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर अलग-अलग थानों में 26 अपराध और 82 स्थाई वारंट लंबित हैं। DVCM दिनेश मोडियाम गंगालूर क्षेत्र में नक्सलियों के प्रमुख कमांडरों में से एक था। वह कई हत्याओं और अन्य घटनाओं में शामिल रहा है।
Naxalite Surrender : दिनेश के साथ उसकी पत्नी ज्योति ताती ने भी समर्पण किया है। दिनेश पर अलग-अलग थानों में 26 अपराध और 82 स्थाई वारंट लंबित हैं। समर्पण के बाद दिनेश मोडियाम ने अन्य नक्सलियों से भी हिंसा का रास्ता छोड़कर समर्पण करने की अपील की। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की नक्सल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस नीति के कारण बीजापुर से माओवाद जल्द समाप्त हो जाएगा। दिनेश ने तेलंगाना के बड़े कैडर के नक्सलियों पर भेदभाव का आरोप लगाया।
Naxalite Surrender : उन्होंने कहा कि तेलंगाना के नक्सली स्थानीय आदिवासियों को बहला-फुसलाकर गुलाम बनाए रखना चाहते हैं और बड़ी मात्रा में लेवी वसूली करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना नक्सली स्थानीय आदिवासियों को मुखबिर बताकर उन्हीं के हाथों मरवा देते हैं। दिनेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की समर्पण नीति को बेहतरीन बताया और कहा कि इस नीति के तहत नक्सलियों को नई जिंदगी जीने का मौका मिलता है।
Naxalite Surrender : उन्होंने अन्य नक्सलियों से समर्पण नीति का लाभ उठाने और हिंसा का रास्ता छोड़कर लोकतंत्र से जुड़ने की अपील की। यह समर्पण छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल नीति की एक बड़ी सफलता है। इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास की उम्मीद बढ़ी है। सरकार ने समर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास और नई जिंदगी शुरू करने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.