
CG News: पत्नी समेत 3 बेटियों की फावड़े से हत्या, आरोपी को 4 बार सुनाई आजीवन कारावास...
CG News: पत्नी समेत 3 बेटियों की फावड़े से हत्या, आरोपी को 4 बार सुनाई आजीवन कारावास...
जांजगीर: जिला एवं सत्र न्यायालय ने चार हत्या के संगीन मामले में आरोपी पति को चार बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामला अगस्त 2023 का है, जब आरोपी देशराज कश्यप ने चरित्र शंका के चलते अपनी पत्नी और तीन मासूम बेटियों की नृशंस हत्या कर दी थी। पंतोरा उपथाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था, जहां सुनवाई के बाद न्यायालय ने उसे दोषी मानते हुए यह कड़ी सजा सुनाई।
लोक अभियोजक संदीप बनाफर के अनुसार, जांजगीर जिले के देवरी गांव निवासी देशराज कश्यप को अपनी पत्नी मोंगरा पर शक था। इसी मानसिक तनाव में उसने अपनी तीन बेटियों पूजा, भाग्यलक्ष्मी और याचना सहित पत्नी की हत्या की योजना बनाई। घटना वाली रात जब चारों सो रही थीं, तब देशराज ने निर्दयता से उन पर फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले की गहन जांच और गवाही के आधार पर न्यायालय ने देशराज को दोषी मानते हुए एक नहीं, बल्कि चार-चार बार आजीवन कारावास की सजा सुनाई। हालांकि, सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया था। अदालत के इस फैसले को न्याय की जीत माना जा रहा है, जिससे समाज में एक कड़ा संदेश जाएगा कि इस तरह की जघन्य वारदातों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.