UP News: करोड़ो का गबन करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार.....
फतेहपुर: UP News: सुल्तानपुर घोष पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के गबन मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लोगों को पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। पुलिस ने आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस गिरोह ने बड़ी संख्या में लोगों को ठगकर करोड़ों रुपये का गबन किया।
UP News: अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
UP News: खजुरियापुर गांव से हुई गिरफ्तारी
यह मामला फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के खजुरियापुर गांव का है, जहां से पुलिस ने इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इस मामले में पुलिस लगातार जांच कर रही है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है ताकि वे इस तरह के जालसाजों के झांसे में न आएं।
