
नई दिल्ली। PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और बहुमूल्य सहायता के लिए प्रतिष्ठित ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर इस कैरेबियाई देश का आभार जताया और इसे 140 करोड़ भारतीयों और दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को समर्पित किया।
PM Modi: विदेश और कपड़ा राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिट ने बीते दिन बारबाडोस के ब्रिजटाउन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस खास अवसर पर कैरेबियाई देश की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, विदेश मंत्री केरी सिमंड्स और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
PM Modi: कैरेबियाई देश की प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बारबाडोस की राष्ट्रपति डेम सैंड्रा मेसन से ब्रिजटाउन के गवर्नमेंट हाउस में प्रधानमंत्री मिया अमोर मोटली, विदेश मंत्री केरी सिमंड्स और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार प्रदान करते हुए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। कोविड-19 महामारी के दौरान उनके रणनीतिक नेतृत्व और महत्वपूर्ण सहायता के लिए पीएम मोदी को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
PM Modi: वहीं इस बाबत प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, इस सम्मान के लिए सरकार और बारबाडोस के लोगों का आभारी हूं। मैं 140 करोड़ भारतीयों और भारत एवं बारबाडोस के बीच घनिष्ठ संबंधों को ‘ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस’ पुरस्कार समर्पित करता हूं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.