CG News : बोर्ड परीक्षा में नकल करते 18 छात्र पकड़े गए, एक ही केंद्र से 12 मामले...
CG News : सरगुजा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा (10वीं) में नकल करते हुए 18 छात्र पकड़े गए हैं। इनमें से 12 छात्र एक ही परीक्षा केंद्र से पकड़े गए हैं। यह मामला सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में सामने आया है। संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण की विशेष टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान इन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा।
CG News : बता दें कि नकल के ये मामले चार अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से सामने आए हैं। जिसमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भैयाथान से 2 छात्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिरसी से 1 छात्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दर्रीपारा से 12 छात्र और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दवना से 3 छात्र शामिल है। एक ही परीक्षा केंद्र से 12 छात्रों के नकल करते पकड़े जाने के बाद परीक्षा केंद्र की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
CG News : इससे पहले प्रशासन की ओर से फ्लाइंग स्क्वॉड बनाए गए थे, लेकिन नकल के मामले सामने नहीं आए थे। संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, सरगुजा संभाग ने नकल के इन मामलों की जांच शुरू कर दी है। नकल करते पकड़े गए छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।
