
Virat Kohli : विराट कोहली ने वनडे में रचा इतिहास, 300 मैच खेलने वाले बने सातवें भारतीय...
नई दिल्ली : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में उतरते ही विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। विराट वनडे क्रिकेट में 300 मैच खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले ओवरऑल 22वें क्रिकेटर हैं। इससे पहले भारत के 6 दिग्गज क्रिकेटर 300 या उससे अधिक वनडे खेल चुके हैं।
विराट कोहली के वनडे आंकड़े
विराट कोहली ने अब तक 300 वनडे की 288 पारियों में 14,085 रन बना लिए हैं। वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा, उन्होंने 73 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका औसत 58.2 का है। वनडे में कोहली ने अब तक 1,318 चौके और 152 छक्के लगाए हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (18,426) बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। दूसरे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं, जिन्होंने 404 मैचों में 14,234 रन बनाए थे। विराट कोहली 14,085 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं और संगाकारा को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें मात्र 149 रन की जरूरत है।
300 से ज्यादा वनडे खेलने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 463 वनडे में 18,426 रन (49 शतक)
- महेंद्र सिंह धोनी – 347 वनडे में 10,599 रन (9 शतक)
- राहुल द्रविड़ – 340 वनडे में 10,768 रन (12 शतक)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन – 334 वनडे में 9,378 रन (7 शतक)
- सौरव गांगुली – 308 वनडे में 11,221 रन (22 शतक)
- युवराज सिंह – 301 वनडे में 8,609 रन (14 शतक)
अब विराट कोहली अगर दो और वनडे खेलते हैं, तो वह युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली की इस उपलब्धि से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है और वे उनके अगले रिकॉर्ड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.