नाराज किसानों ने जलाई गन्ने की होली, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश...देखें वीडियो
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
नाराज किसानों ने जलाई गन्ने की होली, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश...देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर। गन्ना मूल्य में वृद्धि न होने और सरकार की नीतियों से नाराज किसानों ने चरथावल में गन्ने की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि सरकार ने उनकी अपेक्षाओं को नजरअंदाज कर दिया है और इस साल भी गन्ने का उचित मूल्य निर्धारित नहीं किया गया, जिससे वे भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
गन्ने के दाम में वृद्धि नहीं की गई, सरकार के बजट में किसानों के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं हुई गन्ना मूल्य निर्धारण में हो रही देरी से किसान परेशान
शुगर मिलों पर बकाया भुगतान को लेकर भी किसान नाराज
किसानों का कहना है कि हर साल गन्ने के दाम बढ़ाने का वादा किया जाता है, लेकिन सरकार इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही। गन्ना किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है, लेकिन मूल्य निर्धारण न होने से वे घाटे में जा रहे हैं।
चरथावल में विरोध कर रहे किसानों ने आगे बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने किसानों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की। हालांकि, किसानों का कहना है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द कोई फैसला नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन तेज करेंगे।
1 thought on “नाराज किसानों ने जलाई गन्ने की होली, सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश…देखें वीडियो”