CG News : मतदान करने लाइन में खड़े बुजुर्ग की मौत...
CG News : धमतरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान धमतरी जिले में एक दुखद घटना सामने आई है। कोलियारी ग्राम के मतदान केंद्र क्रमांक 167 पर वोट डालने पहुंचे एक बुजुर्ग मतदाता की अचानक मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड क्रमांक 15 के हिन्छा राम के रूप में हुई है। घटना के समय वह मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
CG News : बता दें कि हिन्छा राम घर से पूरी तरह स्वस्थ होकर मतदान करने निकले थे। लेकिन, मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े होने के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है। इस घटना ने मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया।
CG News : स्थानीय लोगों ने बताया कि हिन्छा राम एक जिम्मेदार नागरिक थे और हर चुनाव में वोट डालने जरूर जाते थे। उनकी अचानक मौत से परिवार और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है।
