
MP News : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज के घर पहुंची बहु रिद्धि, बोले- बेटी घर आई है...
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बना चुके जगत मामा और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कुणाल की शादी संपन्न हो गई हैं। बीते कुछ दिनों से मामा के घर में वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे। शिवराज ने कहा कि उनके घर रिद्धि बहु नही बेटी बनकर आई हैं। शादी के अगले दिन शिवराज ने बेटे और बहू के साथ पौधा रोपण कर उन्हे आठवा वचन दिलवाया। दरअसल केंद्रीय कृषि मंत्री विगत 3 वर्ष से प्रतिदिन पौधारोपण कर रहे हैं।
MP News : शनिवार को छोटे बेटे कुणाल के विवाह अवसर पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुणाल और रिद्धि को आठवां वचन दिलाया कि प्रतिवर्ष विवाह की वर्षगांठ पर पौधारोपण करोगे, प्रकृति की सेवा करेंगे और अपना जीवन परोपकार के कार्यों एवं लोगों की सेवा में लगाएंगे। शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा की आज कुणाल और रिद्धि ने सात वचनों के साथ आठवां वचन पौधरोपण कर प्रकृति की सेवा के लिए लिया। यह वचन न केवल उनके प्रेम और संकल्प का प्रतीक है, बल्कि हमारी धरती मां के प्रति जिम्मेदारी और देखभाल करने का संदेश भी है। दोनों बच्चे सदैव प्रसन्न रहें, हमारी मां समान प्रकृति सुरक्षित रहे; यही कामना है।
MP News : शिवराज सिंह चौहान ने बेटे की शादी पर दिया यह संदेश-
मेरे बेटे कुणाल और बेटी रिद्धि ने विधिवत् वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया, अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरों के साथ सात जन्मों तक साथ निभाने का वचन लिया। इन सात फेरों का हर कदम प्रेम, विश्वास, सम्मान और समर्पण की अटूट डोर में बंधा है। दोनों ने एक साथ मिलकर चलने, ऐश्वर्य प्राप्त करने, सदा पुरुषार्थी होने के लिए एक-दूसरे को सात वचन किए। पहला वचन हर धार्मिक कार्य में सहभागी होने के लिए, दूसरा वचन अभिभावकों का सदैव सम्मान करने के लिए, तीसरा वचन तीनों अवस्थाओं ( युवावस्था, प्रौढ़ावस्था, वृद्धावस्था ) में साथ देने के लिए, चौथा वचन कुटुंब पालन के लिए, पांचवां वचन धन के व्यय में आपसी सहमति हेतु, छठवां वचन सदा सम्मान के लिए और सातवां वचन प्रत्येक स्त्री में माता का रूप देखने के लिए।
MP News : कुणाल को जीवन के इस नए अध्याय में प्रवेश करते देखना मेरे और साधना के लिए बेहद भावुक और आनंद से भरा क्षण है। यह विवाह दो दिलों के मिलन के साथ दो परिवारों के बीच खुशियों और आत्मीयता का एक अनुपम प्रयाग भी है। मेरी ओर से कुणाल और रिद्धि को इस मंगलमय यात्रा की अनंत शुभकामनाएं और आशीर्वाद। उनका जीवन उद्देश्यपूर्ण हो, प्रेम, विश्वास, आपसी समझ और खुशियों से भरा रहे। ईश्वर से प्रार्थना है कि ये नया अध्याय उनके जीवन में सुख, समृद्धि और आनंद का प्रतीक बने।
MP News : शादी समारोह में शामिल हुए कई दिग्गज-
कुणाल की रिद्धि संग हुई शादी में कई दिग्गज नेता शामिल हुए। भोपाल में वेलेंटाइन डे पर शादी समारोह रखा गया था। शादी समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। रात 8 बजे से शुरू हुआ शादी समारोह देर रात तक चला। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शादी समारोह की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि इष्टदेव की कृपा, पूर्वजों के आशीर्वाद और सभी स्नेहीजनों की मंगलकामनाओं से आज बेटे कुणाल और रिद्धि का आशीर्वाद समारोह सानंद संपन्न हुआ।
MP News : रिद्धि बहू नहीं, बेटी बनकर घर आ रही है। अपने परिवार में उसका स्वागत करते हुए दिल गर्व और खुशी से भर गया है। आप सभी आत्मीयजनों का आभार, जिन्होंने अपनी उपस्थिति, प्यार व आशीर्वाद से इस विशेष दिन को और यादगार बना दिया। यह दिन हमेशा हमारी यादों में बसेगा और आपकी शुभकामनाएं कुणाल एवं रिद्धि के नए जीवन की आधारशिला बनेंगी। नए सफर की इस खूबसूरत शुरुआत पर कुणाल और रिद्धि को अनगिनत शुभकामनाएं और अनंत आशीर्वाद!
MP News : सीएम यादव ने दिया आशीर्वाद-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी इस शादी समारोह में शामिल हुए थे। उन्होंने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – आज भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में सम्मिलित होकर नवदंपति कुणाल और रिद्धि को शुभकामनाएं दी। आप दोनों का दाम्पत्य जीवन सुख, समृद्धि और प्रेम से परिपूर्ण रहे, ऐसी मंगलकामनाएं हैं
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.