![IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा ODI, जानिए...](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/IND-vs-ENG-2nd-ODI-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%A1-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A5%80%E0%A4%9A-%E0%A4%A6%E0%A5%82%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%BE-ODI-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%8F.webp?fit=1000%2C440&ssl=1)
IND vs ENG 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा ODI, जानिए...
IND vs ENG 2nd ODI: भुवनेश्वर: भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज जारी है। जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत लिया था। इसके साथ ही भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। अब सीरीज का दूसरा ODI ओडिशा में कटक के बाराबती स्टेडियम में रविवार 9 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड टीम मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी।
बाराबती स्टेडियम में भारतीय टीम का प्रदर्शन
बता दें कि, कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में 6 साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा। इस मैदान पर अब तक कुल 21 ODI मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने यहां 19 मुकाबले खेले हैं। जबकि भारत को 13 मुकाबलों में जीत मिली है, और 4 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं 2 मुकाबले बेनतीज़े रहे।
IND vs ENG 2nd ODI: बाराबती क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट की बात की जाए तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां बल्लेबाज खूब रन बटोर सकते है। वहीं यहां फिरकी गेंदबाजों का दबदबा भी देखने मिल सकता है। बल्लेबाजों के लिए मिडिल ओवर्स में रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इस मैदान पर अब तक खेले गए कुल 21 वनडे मैच हुए है जहां 2 मैच रद्द रहे हैं तो बाकी के 19 मैचों में से 11 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था तो वहीं 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही है।
कहाँ देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड का लाइव मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास है। सभी मुकाबले ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार एप (Disney+ Hotstar) पर देखा जा सकता है।
IND vs ENG 2nd ODI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:
इंग्लैंड: बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बैथेल, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल (उपकप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.