![Durg Patan News : पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम फुंडा में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा.....](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Durg-Patan-News-%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%A8-%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A5%87%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%AB%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A4%95%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%85%E0%A4%B5%E0%A5%88%E0%A4%A7-%E0%A4%B6%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AC-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%9C%E0%A4%96%E0%A5%80%E0%A4%B0%E0%A4%BE.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
Durg Patan News : पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम फुंडा में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा.....
पाटन : Durg Patan News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच, पाटन थाना क्षेत्र के फुंडा ग्राम में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है।
Durg Patan News : वर्मा फार्म हाउस में पुलिस ने छापा मारकर मध्यप्रदेश से लाई गई 500 पेटी शराब बरामद की, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दुर्ग नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।
Durg Patan News :
बीजेपी ने अलका बाघमार को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने प्रेमलता साहू पर दांव खेला है। दोनों ही दलों के प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है।दुर्ग निगम के 60 वार्डों में पार्षद और मेयर पद के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है, जिसके बाद 15 फरवरी को नतीजों का ऐलान होगा।
![Durg Patan News : पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम फुंडा में पकड़ाया अवैध शराब का जखीरा.....](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-11.26.22.jpeg?resize=300%2C225&ssl=1)
इस बीच, बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 7 बागियों को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है, साथ ही 11 अन्य कार्यकर्ताओं को भी निलंबित कर दिया है।चुनावी माहौल में अवैध शराब की बरामदगी ने राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है।
देखना दिलचस्प होगा कि इस घटना का चुनाव परिणामों पर क्या असर पड़ता है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब किसकी थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories