![Raipur Breaking : छ्ग को मिला एक और आईएएस अफसर.....](https://i0.wp.com/asiannewsbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Raipur-Breaking-%E0%A4%9B%E0%A5%8D%E0%A4%97-%E0%A4%95%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%BE-%E0%A4%8F%E0%A4%95-%E0%A4%94%E0%A4%B0-%E0%A4%86%E0%A4%88%E0%A4%8F%E0%A4%8F%E0%A4%B8-%E0%A4%85%E0%A4%AB%E0%A4%B8%E0%A4%B0.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
Raipur Breaking : छ्ग को मिला एक और आईएएस अफसर.....
रायपुर : Raipur Breaking : छ्ग को मिला एक और आईएएस अफसर, आईएएस पथरे अभिजीत बबन के तौर पर एक और आईएएस मिला मूलत: मणिपुर कैडर के आईएएस पठारे अभिजीत बबन का गत दिवस केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर में ट्रांसफर किया है…
Raipur Breaking : भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया आदेश नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आईएएस पठारे अभिजीत बबन की आईपीएस साकोरे मानसी नानाभाऊ से शादी होने की वजह से ट्रांसफर किया गया …बबन ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में अखिल भारतीय रैंक 333 हासिल की थी…
पूरा डिटेल….
छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक अमले में एक और युवा आईएएस अधिकारी की एंट्री हुई है। मणिपुर कैडर के आईएएस पथारे अभिजीत बबन को केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर में ट्रांसफर कर दिया है। इस संबंध में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है।
ट्रांसफर का कारण बताया जा रहा है कि आईएएस अभिजीत बबन का ट्रांसफर उनकी शादी के चलते हुआ है। उन्होंने आईपीएस अधिकारी साकोरे मानसी नानाभाऊ से विवाह किया है, जिसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर में स्थानांतरित किया गया है।
कौन हैं अभिजीत बबन?अभिजीत बबन 2021 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 333वीं रैंक हासिल की थी। अब वे छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं देंगे।नए आईएएस अधिकारी के आने से राज्य के प्रशासनिक ढांचे को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। युवा और ऊर्जावान अधिकारी के तौर पर अभिजीत बबन के योगदान पर सबकी निगाहें रहेंगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.