Raipur News : रायपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, 1 फरवरी को रायपुर के प्रमुख मार्गों पर बिना परमिट के मोडिफाई वाहन में सड़क पर व्यवसाय करने वाले मोबाइल विक्रेता वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में 6 वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ न्यायालय में प्रकरण भेजा गया।
Raipur News : न्यायालय ने इन सभी 6 मोबाइल विक्रेता वाहनों के खिलाफ मोटरयान प्रावधान के तहत 40,000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई उन व्यापारियों के खिलाफ की गई थी, जो बिना परिवहन विभाग से परमिट लिए मालवाहक वाहन को मोडिफाई कर शहर के व्यस्ततम मार्गों पर नो पार्किंग क्षेत्रों में खड़ा करके व्यवसाय चला रहे थे।
Raipur News : इन वाहनों के सड़क पर खड़ा होने से सामान्य यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ था। यातायात पुलिस ने तत्काल इन वाहनों के खिलाफ जप्ती की कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार किया और न्यायालय में प्रकरण भेज दिया।
जप्त किए गए वाहन – Tata Ace- CG04-MO-3188, Tata Ace- CG04-JD-6782, Tata Intra CG04-PC-5068, Tata Ace- CG04-NU-6743, CG04-MW-9689, Ashok Leyland CG04-PR-4186।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.