नई दिल्ली : AISSEE 2025 Exam Date: सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी और पेन-पेपर मोड में होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) का शेड्यूल जारी किया है. शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 6 और 9 में दाखिले के लिए परीक्षा 5 अप्रैल को होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.ac.in पर शेड्यूल देख सकते हैं.
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पेन-पेपर मोड में OMR शीट के जरिए आयोजित की जाएगी. कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी, जबकि कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा में सफल छात्र काउंसलिंग में शामिल होंगे और रैंक के अनुसार उन्हें दाखिला मिलेगा. देशभर में वर्तमान में 33 सैनिक स्कूल हैं, जहां कक्षा 6 और 9 में छात्र दाखिला ले सकेंगे.
How to Check AISSEE 2025 Exam Date:
- आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 शेड्यूल का लिंक क्लिक करें.
- शेड्यूल का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब शेड्यूल चेक करें और प्रिंट आउट निकालें. छात्र इस लिंक पर क्लिक करके शेड्यूल डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- AISSEE 2025 Exam Date pdf छात्र इस लिंक पर क्लिक कर भी शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.
AISSEE 2025 Exam Pattern:
- कक्षा 6: सैनिक स्कूल कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में 125 प्रश्न होंगे, जिनमें भाषा, गणित, बुद्धि और सामान्य ज्ञान से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 300 अंक की होगी और पेपर में तीन सेक्शन होंगे, जिनमें से प्रत्येक 50 अंकों का होगा. गणित सेक्शन में 50 प्रश्न होंगे, जो 150 अंकों के होंगे.
- कक्षा 9: कक्षा 9वीं के लिए परीक्षा 180 मिनट की होगी और इसमें गणित, बुद्धि, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और सामाजिक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 400 अंक की होगी. छात्रों को परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक सेक्शन में कम से कम 25% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करने होंगे.
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.