रायपुर : Chhattisgarh News : बीजेपी निकाय चुनाव मे एक बार फिर से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शरण मे नजर आ रही है .. दरअसल बीजेपी ने निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र का “अटल विश्वांस ” रखा है
Chhattisgarh News : इससे पहले विधान सभा मे बीजेपी ने मोदी की गारंटी घोषणा पत्र जारी किया था अब विपक्ष भी उनके घोषणा पत्र को झूठे वादों का पुलिंदा बता रहे है .. देखिए एक रिपोर्ट…
सभी वर्ग को ध्यान में रखकर 20 घोषणाओं को फोकस करते हुए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है … घोषणा पत्र को पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से ” अटल विश्वांस ” नाम दिया गया है…
घोहनाओ मे अब सम्पति कर समय मे जमा करने पर 10 फीसदी विशेष छुट देने की बात कही है… युवाओं के लिए सभी स्कूल कॉलेज में फ्री वाई-फाई सुविधा देगी… महिलाओं वोटर को साधने के लिए जो महिला हितग्राही है
उनको ढाई लख रुपए तक के लोन देने का प्रावधान इसमें किया गया है… नजूल भूमि स्वामित्व पर नया कानून बनाने… पट्टा धारी को भूस्वामी बनाने …पिंक टॉयलेट बनाने… वेडिंग बनाने बनाने …
Chhattisgarh News :
डिजिटल हेल्थ कार्ड जैसे सुविधा देने वेड किया गया है…कांग्रेस ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया है… मोदी की गारंटी छोड़ अटल के नाम बनाने और अधूरे वादे का जिक्र किया है..
इधर प्रदेश के सिहासन मे बैठे बीजेपी अटल बिहारी विजन को समर्पित कर अपना मेनिफेस्टो को नाम दिया ..इसके पहले कांग्रेस ने भी कामयाब बनाते हुए 25 बिंदुओं वाले आरोप पत्र जारी किया है …
जिसमें दोषपूर्ण कानून व्यवस्था , धान का समर्थन मूल्य देने , षडयंत्र पूर्वक कांग्रेस नेताओं को जेल भेजने , धर्मांतरण 10 लाख् नौकरी का झूठा
वादा , ₹500 में गैस सिलेंडर ,प्रदेश में अवैध् शराब ब्,गांजा ड्रग्स बिकना ,नक्सल मे स्पष्ट नीति न होने जैसे आरोप लगा है… साथ ही कल अपना घोषणा पत्र जारी करेगी.. उनके घोषणा पत्र को जनता के आँखों मे धूल झोकना बताया..
फिलहाल बीजेपी का दावा है कि अटल जी द्वारा बनाए छत्तीसगढ़ को उन्हीं के सपनों के मुताबिक करने का … तो कांग्रेस का आरोप है कि मोदी की गारंटी के वादे अधूरे रह गए हैं..
अब मोदी नहीं बल्कि अटल के नाम पर घोषणा पत्र लाई है.. अब जनता को तय करना है कि किस पर भरोसा करेंगी ,भाजपा के अटल विश्वास पत्र पर या कांग्रेस के आरोप पत्र…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.