रायपुर। Raipur Breaking: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। चुनावी माहौल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आबकारी विभाग ने विधानसभा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 8 लाख से अधिक की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। यह शराब अन्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई थी।
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता, प्रबंध संचालक (CSMCL) श्याम धावड़े, कलेक्टर गौरव सिंह और प्रभारी उपायुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग की टीम ने विधानसभा थाना क्षेत्र के ग्राम खपरी में छापा मारते हुए आरोपी प्रदीप मारकंडे को गिरफ्तार किया। मौके से 130 कार्टन में भरी मध्यप्रदेश राज्य की गोवा व्हिस्की (कुल 6500 नग, 1170 बल्क लीटर) जब्त की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की गैर-जमानती धारा 34(2), 36 और 59(क) के तहत मामला दर्ज किया गया।
Raipur Breaking: डोंगरगढ़ में पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप
डोंगरगढ़ पुलिस ने 28 जनवरी 2025 को शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि सब्जी लाने वाले वाहनों में शराब छिपाकर मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। पुलिस ने ग्राम कुम्हड़ाटोला मार्ग पर नाकाबंदी कर यौधा डीआई और विस्टा कार को रोका। तलाशी लेने पर इनमें से 35 पेटी गोवा अंग्रेजी व्हिस्की और 10 पेटी देशी शराब (कुल 405 लीटर, कीमत 2,36,250 रुपए) बरामद की गई।
जब्त वाहनों, पांच मोबाइल फोन और अन्य सामग्रियों की कुल कीमत 14,62,250 रुपए आंकी गई। पुलिस ने राजेश तागड़े, ईश्वर साहू, रौवन चंद्राकर, सोहेल मिन्नी और ऋषिकेश हटिले नामक पांच अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
देवरी में पिकअप वाहन से मिली शराब, चालक फरार
इससे पहले एक अन्य मामले में देवरी से राजनांदगांव की ओर आ रही एक पिकअप वाहन (MH-40-CD-2629) को चिरचारी चेक पोस्ट पर रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बागनदी पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो पत्तागोभी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखी 196 बोतल शराब बरामद हुई।
Raipur Breaking: इसमें रॉयल स्टेज, रॉयल चैलेंज, मैकडॉवेल नंबर 1 और ब्लेंडर प्राइड जैसे ब्रांड शामिल थे। कुल 147 बल्क लीटर शराब (कीमत 2,36,595 रुपए) के अलावा, जब्त वाहन समेत कुल संपत्ति 10,36,595 रुपए आंकी गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चुनावी आचार संहिता के बीच अवैध शराब की तस्करी पर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इन मामलों में बड़े पैमाने पर जब्ती और गिरफ्तारियां हुई हैं, जिससे साफ है कि प्रदेश में शराब तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.