Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में अपना आठवां बजट पेश करते हुए विकसित भारत की परिकल्पना रखी। इस बजट में उन्होंने किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है। इसके अलावा, देश की सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए भी कई अहम फैसले लिए गए हैं।
कब से मिलेगी बढ़ी हुई KCC लिमिट?
वित्त मंत्री ने बताया कि जल्द ही किसानों को 5 लाख रुपए तक के लोन की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। अभी तक किसानों को केवल 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, लेकिन बजट 2025 में इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया गया है।
किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर कितनी होगी?
किसानों को KCC के तहत 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस राशि का उपयोग किसान बीज, उर्वरक और अन्य कृषि जरूरतों के लिए कर सकते हैं।
Budget 2025: कब शुरू हुई थी किसान क्रेडिट कार्ड योजना?
किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम साल 1998 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को 9% वार्षिक ब्याज पर शॉर्ट-टर्म लोन मिलता है। हालांकि, सरकार 2% ब्याज पर छूट देती है, जिससे किसानों के लिए यह ब्याज दर 7% रह जाती है।
इसके अलावा, जो किसान समय पर लोन चुका देते हैं, उन्हें अतिरिक्त 3% की छूट दी जाती है। इसका मतलब यह हुआ कि समय पर भुगतान करने वाले किसानों को सिर्फ 4% ब्याज चुकाना पड़ता है।
कितने किसानों ने लिया है KCC लोन?
30 जून 2023 तक इस योजना के तहत 7.4 करोड़ से अधिक किसानों ने लोन लिया था, जिन पर 8.9 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बकाया था।
बजट 2025 में की गई इस घोषणा से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें खेती-किसानी में आर्थिक मजबूती मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.