Amul Milk Price: अब सस्ते दामों में मिलेगा अमूल दूध, देखें ताजा दाम...
नई दिल्ली। Amul Milk Price : देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रैंड अमूल ने महंगाई से राहत देते हुए दूध के दाम कम कर दिए हैं। गुजराज में अमूल ने दूध की कीमत में कटौती कर दी है। फिलहाल AMUL ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध की कीमतें एक रुपए कम की हैं।
Amul Milk Price : अमूल दूध सस्ता होने का असर दूसरी डेयरी कंपनयों पर भी पड़ेगा और उन्हें भी दूध का भाव कम करना होगा। बता दें कि पिछले साल जून में ही अमूल ने दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया था। इस बढ़ोत्तरी के बाद अमूल गोल्ड के 500ML पैक की कीमत 32 रुपये 33 रुपए हो गई थी।

Amul Milk Price : अमूल दूध का नया रेट
जानकारी के मुताबिक, अमूल डेयरी ने तीन दूध प्रोडक्ट्स- अमूल गोल्ड, अमूल ताजा (Amul Fresh) और टी स्पेशल का रेट 1 रुपये प्रति लीटर कम कर दिया है। अमूल गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 की जगह 65 रुपए में मिलेगा। वहीं अमूल ताजा दूध अब 54 की जगह 53 रुपए में जबकि अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर पाउच को 62 की जगह रुपए में लिया जा सकेगा।
