Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला में आग पर काबू पाया गया, राहत कार्य जारी...
प्रयागराज : महाकुंभ मेला सेक्टर 19 में स्थित गीताप्रेस के शिविर में सिलेंडर ब्लास्ट के कारण अचानक आग लग गई।
कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे करीब 200 से ज्यादा टेंट जलकर राख हो गए और टेंट में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया।
आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने के कारण अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने तंबुओं से लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
एडीजी जोन प्रयागराज, भानु भास्कर के अनुसार, अग्निशमन विभाग की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी प्रकार के हताहत की खबर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
