CG News : रायपुर। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और पर्याप्त मानव संसाधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 15 चिकित्सा अधिकारियों की संविदा नियुक्ति की गई है।
CG News : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि इन नए नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को राज्य के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में तैनात किया गया है, जिससे प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं का स्तर और भी ऊंचा होगा। इन अधिकारियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला चिकित्सालयों में कार्यभार सौंपा गया है। यह कदम त्वरित इलाज के साथ-साथ चिकित्सा सुविधाओं को विस्तार देने में मदद करेगा।
CG News : नियुक्त चिकित्सकों की सूची-
रायपुर संभाग- डॉ. दीनेन्द्र प्रधान, डॉ. साक्षी नायक, डॉ. जाश्मीन चावड़ा
बिलासपुर संभाग- डॉ. विरेन्द्र कुमार सार्वा, डॉ. विशाल कुमार केसर, डॉ. उपासना साहू, डॉ. जीनत शेख, डॉ. निशि निर्मल, डॉ. सौरव विश्वास सरगुजा संभाग- डॉ. आस्था जयसवाल, डॉ. प्रीति कुशवाहा
दुर्ग संभाग- डॉ. आकाश साहू, डॉ. समीक्षा डाकलिया, डॉ. स्वाती मिश्रा बस्तर संभाग- डॉ. एम. रामाकृष्णा मादारापु
CG News : विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति-
इस नियुक्ति में 5 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी तैनाती की गई है, जो विशेष रूप से जिला अस्पताल बीजापुर और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में कार्य करेंगे। इनमें डॉ. पी सुधाकर, डॉ. राहुल माणिकराव राठौड़, डॉ. समीरानंदन रेड्डी सी., डॉ. वी. अमरिंदर और डॉ. समीर रजक शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.