Pendra News : पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका
पेंड्रा : Pendra News : उमरखोही के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मध्यप्रदेश के कोतमा निवासी हीरालाल के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी ग्रामीणों ने खोडरी चौकी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के पास से एक बैग और डायरी बरामद की है।
खोडरी चौकी पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर आगे की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस डायरी और अन्य सबूतों की जांच कर रही है।
