रायपुर : Lakhma Arrest Update :छ्ग के पूर्व अबकारी मंत्री कवासी लखमा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है .. छ्ग पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई पूर्व मंत्री गिरफ्तार हुआ है ..बतादे कि तथा कथित शराब घोटाले मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी हुई …
Lakhma Arrest Update : स्पेशल कोर्ट में उन्हें 21 जनवरी तक 7 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया है.. 21 जनवरी को अगली सुनवाई होगी ..कांग्रेस नेता इस गिरफ्तारी को दोषपूर्ण बता रही है तो बीजेपी नेता कह रहे है कानून अपना काम कर रहे हैँ.. लखमा तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के षड्यंत्रो का शिकार हुए है .. देखिए एक रिपोर्ट
जो चर्चा निकल कर सामने आए हैं कि ईडी की वकील ने बताया वह बड़ा चौकाने वाला है .. लखमा ने कहां था कि किसी घोटाले की जानकारी नहीं है ..अधिकारी जहाँ कहते थे वहां साइन करते थे… लेकिन आज ईडी की वकील ने बताया कि कवासी लाख को करोड़ो रुपए महीने प्राप्त होते थे .. इसके सबूत ईडी के हाथ लगे हैं..
Lakhma Arrest Update :
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बहु चर्चित शराब को घोटाले पर आबकारी मंत्री से ईडी में 5 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया … उनके बेटे और उन्हें जेल भेज दिया … जेल जाने से पहले कवासी लखमा अपने बे गुनाह की दुहाई दी…
लखमा के गिरफ्तारी के साथ छ्ग के सियासत मे उबाल आ गया है.. कांग्रेस नेता उनकी गिरफ्तारी को दोषपूर्ण राजनीतिक बता रहे हैं ,तो भाजपा नेताओं का कहना कि कानून अपना काम कर रहा है…
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसी के कार्रवाई पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं …इस बार भी विपक्ष ईडी पर राजनीतिक द्वेष से कार्रवाई का आरोप लगा रही… वहीं सरकार इस भ्रष्टाचार पर कैदी कार्रवाई बता रही…
फिलहाल पूर्व मंत्री आबकारी लखमा 7 दिन के ईडी रिमांड पर भेज दी है …इस 7 दिनों तक कवासी लखमा से पूछताछ के बाद संभवत कई बड़े खुलासे सामने आ सकते है… आने वाले दिनों पर और कौन इसके शिकंजे पर आते हैं और क्या खुलासे होते हैं देखने वाली बात होगी…
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.