Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories
राजनांदगांव: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय 57वां प्रांतीय सम्मेलन आज राजनांदगांव में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित 800 से अधिक पदाधिकारी पहुंचे थे।
समारोह के उद्घाटन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, सांसद संतोष पांडे और भाजपा के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी राजनांदगांव के गुरु नानक हाल में मौजूद थे।
रमन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देश के युवाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि भारत की शिक्षा नीति में भी अहम बदलावों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का महत्वपूर्ण रोल रहा है। रमन सिंह ने उल्लेख किया कि राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह, अरुण जेटली जैसे नेता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही उभरे हैं।
राजनांदगांव पुलिस भर्ती घोटाले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पूरी भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी पर रमन सिंह ने कहा कि जल्द ही इस विषय में निर्णय लिया जाएगा और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलेंगी।
Subscribe to get the latest posts sent to your email.