
4 सरकारी कर्मचारियों की गई नौकरी : क्या है इसके पीछे का कारण जरूर जानें
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। 4 सरकारी कर्मचारियों की गई नौकरी : डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिसर ने 4 सरकारी कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी है। साधारण भाषा में कहें तो 4 सरकारी कर्मचारियों की गई नौकरी। यह आदेश कलेक्टर के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है। इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर बहस -मुबाहिसे का दौर जारी है।
4 सरकारी कर्मचारियों की गई नौकरी : किस -किस की गई नौकरी जानें
शिक्षा विभाग से जुड़े जिन लोगों की सेवाएं समाप्त की गई हैं, उनमें प्राथमिक शाला डोंगरगढ़ी के प्रधान पाठक गौरीशंकर दिनकर, प्राथमिक शाला कोटमीकला की सहायक शिक्षक निवेदिता लदेर, प्राथमिक शाला बारीउमराव की सहायक शिक्षक रानू मसराम और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरजा के सहायक ग्रेड 3 अग्रणी तिवारी शामिल बताए जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ये भी जानें
दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बीते 24 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया था कि इन कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना और अनुमति के अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से नदारद रहे । इसके साथ ही उन्हें अंतिम मौका देते हुए 10 दिन के भीतर जवाब माँगा गया था। इन कर्मचारियों ने 10 दिनों तक कोई जवाब नहीं दिया। इसकी वजह से अब नवा रायपुर स्थित सामान्य प्रशासन विभाग (नियम शाखा) के आदेश के मुताबिक़ , इन कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है और उन्हें तत्काल पदमुक्त भी कर दिया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.