UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लाइनमैन को हड़काने का वीडियो हुआ वायरल...
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
UP News : उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लाइनमैन को हड़काने का वीडियो हुआ वायरल...
उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला लाइनमैन को डंडे से हड़काते हुए नजर आ रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के चंदौसी इलाके का है।
बीते दिनों की घटना:
वीडियो में दिख रहा है कि जब एक लाइनमैन बिजली का कनेक्शन काटने के लिए पोल पर चढ़ा हुआ था, तो एक महिला ने पीछे से पोल पर चढ़कर उसे डंडा दिखाया। महिला ने लाइनमैन से कहा, “हिम्मत है तो बिजली काटकर दिखाओ।” महिला का यह रवैया वीडियो में साफ दिखता है, जहां वह पोल पर चढ़ने के लिए लाइनमैन द्वारा इस्तेमाल की गई सीढ़ी पर खड़ी है।
वीडियो में सुनाई देती है बहस:
वीडियो में महिला और लाइनमैन के बीच बहस हो रही है, जिसमें महिला लगातार उसे धमकी दे रही है। नीचे खड़ा व्यक्ति, जो वीडियो बना रहा था, महिला से कहता है, “दीदी, आपकी लाइन नहीं काट रहे हैं, आप घर जाकर देखो, लाइन आ जाएगी।” बहस के कुछ देर बाद, महिला नीचे उतरती है और वीडियो समाप्त होता है।
यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा का विषय बन गई है। कई लोग महिला के इस व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ इसे एक आम घरेलू समस्या से जुड़ा हुआ मान रहे हैं।