
43rd International Trade Fair : नई दिल्ली के भारत मंडपम् में चल रहे 43 वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में कल होगा छत्तीसगढ़ दिवस का आयोजन
रायपुर : 43rd International Trade Fair : नई दिल्ली के भारत मंडपम् में चल रहे 43 वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दिवस , राज्यपाल ,मुख्यमंत्री की विशेष उपस्थिति में दिल्ली में होगा छत्तीसगढ़ दिवस का आयोजन , छत्तीसगढ़ का पवेलियन विशेष आकर्षण का केंद्र , कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपरागत लोक नृत्य की होगी झलक
नई दिल्ली के भारत मंडपम् में चल रहे 43वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ दिवस मनाया जाएगा। इस विशेष आयोजन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति होगी। छत्तीसगढ़ का पवेलियन इस मेले में विशेष आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परंपरागत लोक नृत्य की झलक देखने को मिलेगी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की विविधता और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस आयोजन को राज्य के विकास और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का एक बड़ा अवसर है।
Check Webstories