
रायपुर : 39 इंजीनियर्स हुए इधर से उधर : नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सरकार ने व्यापक स्तर पर तबादला अभियान चलाया है। इसी कड़ी में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पीएचई में 39 इंजीनियरों के तबादले कर दिए गए हैं। इनमें 1एसई, 10ईई, 27 एई शामिल बताये जा रहे हैं। कई जूनियरों को वरिष्ठ पदों का प्रभार दिया गया है।
39 इंजीनियर्स हुए इधर से उधर : जानिये कौन कहां से किधर
तबादलों का चुनावों से चोली- दामन का साथ है। जैसे ही चुनाव आने को होते हैं तो तबादलों की लिस्टें धड़ाधड़ निकालनी शुरू हो जाती है। तबादले के आदेश की कॉपी देख कर खुद जान लीजिये कि कौन कहाँ से किधर गया है।
Check Webstories