
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर : 2 जवान शहीद 2 घायल...
बीजापुर : सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर : जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र की सीमा पर रविवार की सुबह से ही मुठभेड़ जारी है । इसमें 31 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है ।मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें वापस लाने के लिए जगदलपुर से हेलीकॉप्टर भेजा गया है।
सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर : जानें कैसे हुई मुठभेड़
बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुबह से मुठभेड जारी है। डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, सी-60 के जवानों के साथ सुबह 8 बजे से मुठभेड़ जारी होने पुष्टि हुई है। इस मुठभेड़ में करीब 31 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।
नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था। नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ जारी है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि सुबह से मुठभेड़ चल रही है।
मौके पर सर्च आपरेशन जारी
इस एन्काउन्टर में 31 नक्सलियों को मारे जाने की सूचना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। मुठभेड़ की जगह से ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रहे हैं।
कई नक्सलियों के मारे की संभावना जताई गई है। घटना स्थल पर नक्सलियों के शव देखे गए हैं। इनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी पार्टी के लौटने पर बताई जाएगी। क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान जारी है।