
आरा में तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की डकैती, पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाशों को दबोचा...
आरा। बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोलकर 25 करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिए। इस सनसनीखेज वारदात को 6 से 8 बदमाशों ने अंजाम दिया और महज 20 मिनट के भीतर ही करोड़ों की लूट कर फरार हो गए। घटना नगर थाना क्षेत्र के डॉप चौक की है। पुलिस ने पूरे शहर की नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे अंजाम दी गई वारदात?
सुबह जैसे ही शोरूम खुला, ग्राहक बनकर दो बदमाश अंदर घुसे। उन्होंने अंदर घुसते ही सुरक्षा गार्ड को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद तीन और बदमाश अंदर आ गए और कर्मचारियों को बंधक बनाकर धमकाया। इस दौरान बदमाशों ने कीमती जेवरों का पता नहीं बताने पर एक सेल्समैन पर तमंचे के बट से हमला भी किया। बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते रहे और किसी ने भी अपना चेहरा छिपाने की कोशिश नहीं की।
वारदात के बाद छपरा की ओर भागे बदमाश
डकैतों ने लूट के बाद शोरूम से आराम से बाहर निकलकर बाइक से अलग-अलग दिशाओं में भागने की कोशिश की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में पता चला है कि इनमें से कुछ बदमाश छपरा की ओर भागे।
एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने बडहरा थाना क्षेत्र के बबुरा इलाके में दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद धर दबोचा। पुलिस ने बदमाशों के पैरों में गोली मारी, जिससे वे घायल हो गए। एनकाउंटर के दौरान बदमाशों ने भी पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पकड़े गए बदमाशों की पहचान सारण (छपरा) के सोनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी कुणाल और दिघवारा के विशाल कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने लूट के कुछ जेवरात बरामद कर लिए हैं, लेकिन अभी भी बाकी बदमाश फरार हैं। पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस वारदात ने आरा समेत पूरे बिहार में सनसनी फैला दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.