
25 children died due to cough syrup:रंगनाथन को लेकर छिंदवाड़ा के परासिया पहुंची SIT, दोपहर 2 बजे बाद कोर्ट में पेशी, इसी की कंपनी के कफ सिरफ से हुई 25 मौतें
25 children died due to cough syrup: भोपाल/छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कफ सिरप से 25 बच्चों की मौतों के मामले में गिरफ्तार दवा कंपनी के मालिक गोविंदन रंगनाथन को लेकर एसआईटी की टीम परासिया पहुंच गई है। फिलहाल, रंगनाथन को लेकर टीम परासिया थाने में मौजूद है। यहां कोर्ट में रंगनाथन को पेश करने की तैयारी है।
25 children died due to cough syrup: रंगनाथन को चेन्नई से गिरफ्तार किया गया था एसआईटी ने बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात तमिलनाडु के चेन्नई में दवा कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक रंगनाथन को गिरफ्तार किया था।
25 children died due to cough syrup: गुरुवार रात फ्लाइट से टीम रंगनाथन को लेकर रवाना हुई और सुबह करीब 6 बजे नागपुर पहुंची थी। बता दें कि श्रीसन फार्मास्युटिकल का ही कोल्ड्रिफ कप सिरप पीने से छिंदवाड़ा, बैतूल और पांढुर्णा में अब तक 25 बच्चों की मौत हो चुकी है।
1 thought on “25 children died due to cough syrup: रंगनाथन को लेकर छिंदवाड़ा के परासिया पहुंची SIT, दोपहर 2 बजे बाद कोर्ट में पेशी, इसी की कंपनी के कफ सिरफ से हुई 25 मौतें”