
2006 Terrorist Attack on RSS Headquarters
2006 Terrorist Attack on RSS Headquarters: नई दिल्ली: लश्कर-ए-तैयबा का कुख्यात आतंकी अबू सैफुल्लाह खालिद, जो 2006 में नागपुर RSS मुख्यालय हमले का मास्टरमाइंड था, को पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मार डाला। वह रविवार को बदनी में एक क्रॉसिंग पर हमले का शिकार हुआ।
2006 Terrorist Attack on RSS Headquarters: आतंकी साजिशों का इतिहास
खालिद ने 2006 के RSS मुख्यालय हमले के अलावा 2005 में बेंगलुरु भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) हमले और 2008 में रामपुर CRPF कैंप हमले की साजिश रची थी। वह लश्कर के नेपाल मॉड्यूल का प्रभारी था और भारत-नेपाल सीमा पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था।
नेपाल मॉड्यूल के भंडाफोड़ के बाद खालिद पाकिस्तान लौटा और लश्कर व जमात-उद-दावा के नेताओं के साथ मिलकर नए कैडर भर्ती करने और धन जुटाने का काम करता था।