
ट्रेन हादसे में 2 की मौत, शव कई हिस्सों में बंटे
जांजगीर चांपा : जांजगीर के चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जिनके शरीर कई हिस्सों में बंट गए थे। घटना के समय ट्रेन दोनों को दूर तक घसीटते हुए ले गई। घटनास्थल के पास दो बाइक भी खड़ी मिली हैं, जिससे हादसे का कारण कुछ साफ नहीं हो सका है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम, टीआई नरेश पटेल की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतकों की पहचान कोसमंदा गांव के निवासी भानुप्रताप साहू उर्फ डाबला और 17 वर्षीय अनुराग यादव के रूप में हुई है। अनुराग यादव लछनपुर के केराझरिया का निवासी था और मामा के घर आया हुआ था।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों युवक रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंचे और हादसा क्यों हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना की स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।