
त्रिपुरा में 2 भारतीय दलालों और 14 बांग्लादेशियों को पकड़ा, नशीले पदार्थ जब्त..
नई दिल्ली : त्रिपुरा में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने 26 जनवरी 2025 से अब तक 14 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है, साथ ही घुसपैठ में मदद करने वाले दो भारतीय दलालों को भी पकड़ा गया है। बीएसएफ ने इस दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ, चीनी, मवेशी और अन्य तस्करी की गई वस्तुएं जब्त की हैं। इन जब्त वस्तुओं की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के साथ समन्वय बनाए रखते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि त्रिपुरा फ्रंटियर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त को मजबूत किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, घुसपैठ और तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम किया गया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस दौरान 80 से अधिक गश्ती अभियान चलाए गए, जिनमें 14 बांग्लादेशी नागरिकों और दो भारतीय दलालों की गिरफ्तारी की गई।
इसके अलावा, बीएसएफ ने गांजे की अवैध खेती के खिलाफ भी कार्रवाई की। दूरदराज के इलाकों में गांजा खेती को नष्ट करने के लिए बीएसएफ ने बड़े स्तर पर अभियान चलाए, जिसके तहत लगभग 60 एकड़ भूमि पर की जा रही गांजा खेती को नष्ट किया गया, जिसका मूल्य एक लाख रुपए था।
बीएसएफ का कहना है कि वे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बनाए रखने के साथ-साथ नशा मुक्त समाज के निर्माण में भी योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।