सूरजपुर। 164 policemen including TI transferred : जिले में थाना प्रभारी सहित 164 पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची जारी हुई है। इसमें भी कोतवाली थाने में पदस्थ दाग़ी TI का नाम नहीं शामिल है। यानि जमे रहे दाग़ी TI, तबादले की सूची कुछ नहीं कर पाई। ये लिस्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने जारी की है।
164 policemen including TI transferred : जानें पूरा मामला
सूरजपुर में बड़ी संख्या में टीआई, एसआई समेत पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर सूची एसपी प्रशांत ठाकुर ने जारी की है, लेकिन सूची में ध्यान देने वाली बात यह है कि लिस्ट में कोतवाली थाना प्रभारी विमलेश दुबे का नाम नहीं है। विमलेश दुबे के कोतवाली थाना प्रभारी रहने के दौरान ही थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी-बेटी की हत्या कबाड़ी व कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू ने घर में घुसकर की थी।
पुलिस ने ऐसे बचाई थी अपनी नाक
कहने को तो इस मामले में जांच के तौर पर सिर्फ थाने के आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया गया। बर्खास्त आरक्षक पर कुख्यात आरोपी कुलदीप साहू की मां से संपर्क करने और उनकी मदद करने का आरोप था। पुलिसिया जांच में यह भी पता चला था कि आरोपी कुलदीप साहू जिलाबदर होते हुये भी बड़ी ही शान से थाने से 200 मीटर दूर अपने घर में रह रहा है । इसकी पूरी जानकारी कोतवाली थाने को भी थी, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इस हत्याकांड के बाद थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे थे, जिसे लेकर जिले की पुलिस की जमकर किरकिरी भी हुई थी।
फिलहाल, 16 जनवरी को जारी ट्रांसफर सूची में सिर्फ पांच निरीक्षकों का नाम शामिल है। SP प्रशांत कुमार ठाकुर ने इसी तरह से 151 नामों की एक और सूची जारी की है।
दोनों सूचियों में पुलिसअधिकारियों और पुलिसकर्मियों के नाम जरूर देखें …
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.