
Matri Vandana Yojana : 1 लाख महिलाओं को नहीं मिली मातृ वंदना योजना की राशि....CM Helpline में 25 हजार शिकायतें
Matri Vandana Yojana : भोपाल : एक लाख महिलाओं को नहीं मिली मातृ वंदना योजना की राशि CM Helpline में 25 हजार शिकायतें तकनीकी दिक्कतों के चलते पुराने हितग्राही लाभ से वंचित मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना की राशि भी तीन माह से रुकी साफ्टवेयर में बदलाव के चलते हितग्राहियों का लाभ अटका
प्रमुख बिंदु:
- राशि का वितरण रुका: मातृ वंदना योजना और मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा योजना की राशि तीन महीने से अटकी हुई है।
- शिकायतों की संख्या: सीएम हेल्पलाइन पर 25,000 से अधिक शिकायतें आई हैं, जो तकनीकी समस्याओं के कारण हैं।
- हितग्राही लाभ में वंचना: पुराने हितग्राही लाभ भी प्रभावित हुए हैं, जिससे महिलाओं को आवश्यक सहायता नहीं मिल पा रही है।
इस स्थिति ने लाभार्थियों के बीच चिंता और असंतोष उत्पन्न किया है, और सरकार से शीघ्र समाधान की अपेक्षा की जा रही है।
Check Webstories