
गोविंदा की राजनीति में री-एंट्री
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने राजनीति में फिर से वापसी की है , गोविंदा ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में शिवेसना (शिंदे गुट ) में शामिल हुए | प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवसेना (शिंदे गुट ) गोविंदा को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नार्थ वेस्ट मुंबई से अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है |
गोविंदा इससे पहले भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके है लोकसभा चुनाव 2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नार्थ से चुनाव लड़ा था जिसमे गोविंदा ने भाजपा के राम नाइक को बड़े अंतर से चुनाव हराया था हालाकि उन्होंने 2009 के बाद से राजनीति से किनारा कर लिया था और बॉलीवुड में फिर से सक्रिय हो गए थे अब 14 साल बाद फिर से उन्होंने राजनीति में री-एंट्री की है अब देखना ये होगा की गोविंदा की राजनिति में वापसी कितने धमाकेदार होगी क्योकि गोविंदा का सीधा मुकाबला उद्दव गुट से वर्त्तमान सांसद अमोल कीर्तिकर से होगा |