
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। आज यानी 18 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकारिक तौर पर इसका एलान किया गया। प्रदेश के चुनाव प्रभारी विनोद तवाड़े ने कहा “बिहार में भाजपा 17 सीट, JDU 16 सीट, LJP 5 सीट, HAM 1 सीट और RLM 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।” अब इसी को लेकर चिराग पासवान की ओर से पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। पासवना ने गठबंधन की सभी पार्टियों का आभार जताया।
Check Webstories