Yuvraj-Harmanpreet Stand
Yuvraj-Harmanpreet Stand: चंडीगढ़। मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए टी-20 मुकाबले से पहले एक शानदार और ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज नाम युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर को राज्य सरकार की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
Yuvraj-Harmanpreet Stand: मैच शुरू होने से पहले आयोजित समारोह में स्टेडियम के दो प्रमुख स्टैंड आधिकारिक तौर पर इन दोनों सितारों के नाम कर दिए गए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए कहा कि युवराज सिंह और हरमनप्रीत कौर ने अपने प्रदर्शन से न केवल पंजाब, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
Yuvraj-Harmanpreet Stand: कार्यक्रम में टीम इंडिया की स्टार महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर के साथ हरलीन देओल और अमनजोत कौर भी मौजूद रहीं। स्टैंड समर्पण के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा घोषित 11-11 लाख रुपये की सम्मान राशि हरमनप्रीत, हरलीन और अमनजोत को भेंट की।
Yuvraj-Harmanpreet Stand: हाल ही में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता है, जिसमें यह तीनों खिलाड़ी टीम की बड़ी ताकत रहीं। दूसरी ओर, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह भी इस आयोजन का बड़ा आकर्षण बने रहे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर से भी मुलाकात कर चर्चा की।
