
World Environment Day 2024
World Environment Day 2024
नगरी सिहावा (धमतरी ) रिजवान मेमन
World Environment Day 2024 : नगरी सिहावा : सांसे हो रही है कम आओ मिल कर लगाये हम पेड,,,, विश्व पर्यावरण के अवसर पर ग्राम साकरा के 6 युवाओ ने मिलकर ग्रुप बनायाऔर आज 666 युवाओ ने ग्रुप मे जुडकर हरियर ग्रुप बनाकर हरियर साकरा का नाम दिया गया
World Environment Day 2024 : जहा युवाओ के पहल पर विधायक अंबिका मरकाम वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियो ने युवाओ को सहयोग करते हुए पर्यावरण दिवस पर गाव मे पौधारोपण किया व हर एक सदस्यो ने दो दो पौधे लगाकर इसे बढाने का शपथ भी लिया
व पूरे ग्रामीणो ने गाव को हरियर ग्राम बनाने संकल्प लिया ,,,, जहा युवाओ का उद्देश्य है की गाव मे पेड लगाना है और बढती तापमान को कम करने व आने वाले पिढी को जागरूक करना है,,,,,
World Environment Day 2024
बता दे की आज पर्यावरण का जिस तरह दोहन हो रहा और दिन ब दिन जंगलो मे पेड की कटाई हो रही मगर आज पौधा लगाने कोई आगे नही आता यही कारण है की बढती आबादी मे दिन ब दिन पेड की संख्या कम होना मनुष्य जीवन के लिये घातक हो रहा
Rajnandgaon News : भूपेश के बागी कार्यकर्ता सुरेंद्र दाऊ से खास बात…देखें वीडियो
जहा अब वनाचल क्षेत्र के ग्रामीण युवा जागरूक हो कर पौधा रोपन मे बढ चढ कर हिस्सा ले रहे और लोगो से अपील भी कर रहे की एक पेड अवश्य लगाये और उसकी पूरी देख रेख करे