
Women's Hockey
Women’s Hockey: नई दिल्ली/पर्थ: भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर अपने दौरे का शानदार समापन किया। पर्थ हॉकी स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भारत की स्ट्राइकर नवनीत कौर ने 21वें मिनट में एकमात्र गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ और भारत को इस दौरे पर पहली जीत दिलाई।
Women’s Hockey: इससे पहले, भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में 3-5 और 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद, एक मई और तीन मई को ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में भी भारत को क्रमशः 0-2 और 2-3 से हार मिली थी। हालांकि, मेहमान टीम ने पांचवें और अंतिम मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया और कड़े मुकाबले में जीत हासिल की।