महिला जागृति शिविर का आयोजन, विधायक अनुज शर्मा ने किया उद्घाटन....
रायपुर : रायपुर के धरसींवा में महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला जागृति शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनुज शर्मा उपस्थित रहे। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।
मुख्य अतिथि, विधायक अनुज शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “महिलाएं आज 21वीं सदी में पुरुषों से कम नहीं हैं। वे हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं।”

आयोजन का प्रमुख आकर्षण लोक कला मंच की सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसमें कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। साथ ही, विधायक अनुज शर्मा ने 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महिला भवन का भूमिपूजन भी किया।
इस आयोजन से महिलाओं को अपनी शक्ति और अधिकारों के प्रति नई ऊर्जा मिली और उन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं की जानकारी प्राप्त हुई।






