रायपुर। Winner of ‘India’s Got Talent’ Season 10 : ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ सीजन 10 के विजेताओं ने ने ढोलकल पहाड़ी पर 3 हजार फ़ीट की ऊँचाई पर मलखंभ का प्रदर्शन कर एक नया रिकार्ड बना दिया। अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के इन वीर पुत्रों की वीरता का वीडियों प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इतनी अधिक ऊँचाई पर एक भी गलती जानलेवा साबित हो सकती थी। ऐसे में इन लोगों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए इस कठिन कार्य को कर दिखाया।
Winner of ‘India’s Got Talent‘ Season 10 : टीम में कौन – कौन थे शामिल
नारायणपुर स्थित अबूझमाड़ मलखंब अकादमी में प्रशिक्षक मनोज प्रसाद के साथ पारस यादव, नरेंद्र गोटा, युवराज सोम, फूलसिंह सलाम, श्यामलाल पोटाई, राजेश सलाम, राकेश कुमार बड़दा, मोनू नेताम, राजेश कोराम, शुभम पोटाई, अजमत फरीदी, समीर शोरी और सुरेश पोटाई शामिल थे।
इस टीम की खासियत ही यही है कि ये अपने प्रदर्शन पर हर बार लोगों को आश्चर्यचकित करते रहती है, लेकिन अबकी बार ढोलकल पहाड़ पर 3000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जगप्रसिद्ध गणेश प्रतिमा के समक्ष अपनी कला का सिद्ध प्रदर्शन कर एक नया आयाम जोड़ दिया है। आप भी उनके प्रदर्शन को देखकर आश्चर्यचकित रह जाएंगे।
एक बार जरूर देखें बस्तर के वीरों का अनूठा प्रदर्शन –
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.